उत्तराखंड
सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरी महिला
सेल्फी लेने के चक्कर में मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से एक महिला यात्री करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि यूपी के मुजफ्फरनगर के जनकपुरी से एक परिवार मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान परिवार की 28 वर्षीय महिला रेशु पत्नी प्रदीप कुमार पहाड़ी पर सेल्फी लेने लग गई।
इसी बीच संतुलन बिगड़ने पर वह पहाड़ी से करीब 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। महिला के गिरने पर परिवार ने शोर मचा दिया। देखते ही देखते मौके पर एकत्र हुए लोग महिला को बचाने के लिए पीछे दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। किसी तरह महिला को करीब 70 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाई गई। 108 एम्बुलेंस की मदद से महिला को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान हादसा हुआ। बताया कि महिला का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा
कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने मांगे सुझाव
कांग्रेस नेता झूठ बोलने की मशीन, फैला रहे हैं शुरुआती आर्थिक पैकेज पर भ्रम : भाजपा
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद में आयोजित होगा “सेवा पखवाड़ा”, विभिन्न विभाग करेंगे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन
