उत्तराखंड
केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी मददगार साबित होगी- सतीश अग्रवाल
देहरादून: केंद्रीय बजट 2025 -26 उत्तराखंड के लिए काफी लाभदायक होने वाली है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा जो बजट पेश किया गया है यह वाकई में प्रदेश हित में कार्य करेगा। हमारा उत्तराखंड प्रदेश एक पर्यटक प्रधान प्रदेश है एवं यहां पर देश विदेश से काफी टूरिस्ट आते हैं और यहां के अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाते हैं।
इस बजट में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने की बात कही गई है जो हमारे प्रदेश के लिए काफी फायदेमंद होगी। वही इस बजट से उत्तराखंड के लघु एवं मध्यम स्तर के व्यापारियों के लिए भी काफी कुछ सहूलियत देने वाला है। बजट 2025 -26 मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी राहत देने वाला बजट है।
12 लाख तक की आय को कर मुक्त का जो प्रावधान पेश किया गया है वह नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी। आम जनता के लिए भी यह काफी किफायती बजट है जिसके अंतर्गत एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, एविएशन, टेक्सटाइल एवं इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों में राहत दी गई है इससे आम आदमी के बचत में इजाफा होगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
