उत्तराखंड
धर्म: गढ़वाल सांसद अनिल ने की गंगा पूजा, कहा संसदीय सीट को बनाऊंगा नंबर 1…
ऋषिकेश। उत्तराखंड के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले ऋषिकेश पहुंच कर अपनी धर्मपत्नी दीप्ति और बच्चों के साथ त्रिवेणी घाट में मां गंगा का पूजन किया। तीर्थ पुरोहित से उन्होंने निर्वाचन प्रमाण पत्र का भी पूजन कराया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पांच सीटों पर तीसरी बार विजय दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते वह उनके हाथों को मजबूत करने का काम किया हैं। मां गंगा के समक्ष उनका यही संकल्प है कि वह गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र को देश का नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाएंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व नवनिर्वाचित सांसद अनिल बलूनी मंगलवार की दोपहर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पहुंचे। अपने परिवार के साथ उन्होंने मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचित होने के पश्चात सर्वप्रथम वह मां गंगा का पूजन करके यह संकल्प ले रहे हैं कि जितने भी संकल्प लेकर हमने जनता से वोट मांगे हैं उन सभी को हम पूरा करेंगे। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र को हम देश का नंबर वन आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे। आज से ही हम अपना काम शुरू कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथुला इस दौरान उनके साथ थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश— बच्चों की सुरक्षा के लिए कफ सिरप बिक्री पर सख्त निगरानी
840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के केन्द्रीयकृत स्टूडियो का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
एकल सदस्यीय जांच आयोग ने मुख्यमंत्री धामी से भेंट कर अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
डीएम टिहरी द्वारा बादशाहीथौल, रानीचोरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
