उत्तराखंड
पंचायत चुनाव 2025: चंपावत के दूरस्थ मतदान केंद्रों पर P2 पोलिंग पार्टियाँ सकुशल पहुँचीं
चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियाँ पूरी तरह से पूर्ण हो चुकी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विकासखंड चंपावत एवं बाराकोट के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों के लिए रवाना की गई P2 पोलिंग पार्टियाँ सफलतापूर्वक अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुँच गई हैं।
बाराकोट विकासखंड की दो पोलिंग टीमें— सील और नेत्र सलान समय से अपने निर्धारित गंतव्यों पर पहुँचकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर चुकी हैं। वहीं, विकासखंड चंपावत से रवाना की गई कुल 11 पोलिंग पार्टियाँ भी खिरद्वारी, गंगसीर, लोहारजुला, बुडम, डांडाककनई, हेलागोठ, सेलागाड़, सौराई, बकौड़ा और फुरकियाझाला सहित सभी नियत मतदान केंद्रों पर सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से पहुँच गई हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी पोलिंग कर्मियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का सुरक्षित और निर्भीक वातावरण में मतदान कर पाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रजतोत्सव के क्रम में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया
एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम
आदि कैलाश में उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का ऐतिहासिक आयोजन
सहकारिता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण का नया अध्याय लिख रहा उत्तराखण्ड : डॉ. धन सिंह रावत
पुस्तक मेले के दूसरे दिन भी हुई पुस्तकों की खरीददारी और बच्चों का हुआ उत्तराखण्ड टैलेंट शो





























































