उत्तराखंड
सर्दियों के लिए बंद हुई विश्व धरोहर फूलों की घाटी…
विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज यानी 31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो गई है। चमोली जिले में स्थित इस विश्व धरोहर में इस साल पर्यटकों से अच्छी आमद हासिल हुई। इस साल अभी तक घाटी में करीब 19, हजार 436 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय प्राप्त हुई है।
विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज बृहस्पतिवार (31 अक्तूबर) को शीतकाल के लिए बंद कर दी गई है। बता दें कि इस साल वन्य जीव सुरक्षा को देखते हुए शीतकाल में वैली में लम्बी दूरी की गश्त जारी रहेगी। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों और वन संपदा की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन द्वारा अभी पांच ट्रैप कैमरे घाटी के महत्व पूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं। ताकि इन केमरों से घाटी में हो रही हर तरह की गति विधियों पर नजर रखी जा सके। दरअसल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क हर साल एक जून को खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।
इस दिन बंद होंगे चारों धाम के कपाट-
केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरानुसार भैया दूज के दिन बंद होते हैं। इसलिए केदारनाथ धाम और यमनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को विधि-विधानपूर्वक बंद किए जाएंगे। जबकि बद्रीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे और गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी ₹249.56 करोड़ की दूसरी किस्त, विकास कार्यों को मिलेगी गति
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर
जनसेवाओं का संगमः डीएम की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को ग्राम क्वासी में आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
जिला प्रशासन ने सुभारती समूह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जोंडला, अगस्त्यमुनि के समीप गुलदार का सफल रेस्क्यू, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस































































