उत्तराखंड
भालू की सक्रियता के दृष्टिगत वन विभाग ने गठित की टीम
रुद्रप्रयाग: उत्तरी जखोली रेंज अंतर्गत धरियांज, थाती – बड़मा क्षेत्र में भालू की सक्रियता के मध्यनजर रेंज अधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 18 सदसीय टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आस पास के क्षेत्रों में भालू की सघन निगरानी की जा रही है।
वन विभाग की टीम द्वारा ग्राम सभा धरियांज, थाती बड़मा, मुन्ना देवल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर भालू से सावधानी हेतु जागरूकता किया गया। साथ ही महिलाओं को घास लेने हेतु अकेले न जाने हेतु हिदायत दी गयी है तथा अतिआवश्यक होने पर समूह में जाने हेतु अपील की गयी है ।
टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सिदसौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिकधार में छात्रों व शिक्षकों से संवाद कर वन्य जीव से सावधानी हेतु जागरूक किया गया तथा बच्चों को स्कूल समूह में आने हेतु कहा गया है । टीम द्वारा बच्चों को किरोड़ा से सिदसौड स्कूल वन विभाग के वाहन से पहुंचाया गया।टीम द्वारा महिलाओं को घास के लिए अकेले न जाने की हिदायत दी जा रही तथा महिलों को समूह में ही जाने हेतु अपील की जा रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी, रुद्रप्रयाग रजत सुमन द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में भालू की निगरानी ड्रोन से तथा 10 कैमरा ट्रैप से की जा रही है तथा टीम दिन व रात्रि में लगातार गस्त कर रही है।प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गयी की घरों के आस पास की झाड़ियों साफ रहे, घरेलु कचरा को खुले में न फेंके, घरों के आस पास उजाले की उचित व्यवस्था रखे तथा लोग सावधान रहे सतर्क रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
संविधान, कर्तव्य और एकता का संदेश: बागेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग को ‘स्टेट बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड–2026’ से नवाजा गया
गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु देहरादून में सभी तैयारियाँ पूर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित वसंतोत्सव 2026 मैथिली ठाकुर नाइट में हुए सम्मिलित
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत कोठगी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
































































