Connect with us

19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, जाने वेबसाइट

उत्तराखंड

19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, जाने वेबसाइट

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। यह जानकारी खुद परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने दी है इस साल परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर एक नई पहल की गई है।

अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बल्कि पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट देखा जाएगा परीक्षार्थी 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

12 अप्रैल को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

सचिव सिमल्टी ने बताया कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। पूरे प्रदेश में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें से 165 को संवेदनशील और 5 को अति संवेदनशील घोषित किया गया था। सुरक्षा के विशेष प्रबंधों के बीच परीक्षाएं संपन्न होने के बाद बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वर्तमान में परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link