उत्तराखंड
14 दिसंबर को मनाया जाएगा ऊर्जा संरक्षण दिवस, विद्यालयों में आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिताएं…
रुद्रप्रयाग : माह दिसंबर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के साथ ही 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस को लेकर जनपद स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि माह दिसंबर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाए जाने के साथ ही 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों, पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मॉडल ग्राम हेतु चिन्हित 09 ग्रामों के विद्यालयों को विशेष रूप से सम्मिलित करते हुए ऊर्जा संरक्षण विषयों पर छात्र-छात्राओं के निबंध, लेखन, व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के साथ ही आयोजित की गई गतिविधियों की आख्या फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी
बेंजी बना रुद्रप्रयाग का संस्कृत ग्राम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भव्य शुभारंभ
बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ की राशि दी
