उत्तराखंड
सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 253 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू…
बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती आ गई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर 18 नवंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 03 दिसंबर 2024 है। नोटिफिकेशन में इस भर्ती की परीक्षा तिथि भी घोषित की गई है।
जो अभ्यर्थी बैंक में नौकरी में करने के इच्छुक हैं उनके लिए यह गोल्डन चांस हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में यह वैकेंसी स्पेशलिस्ट ऑफिसर से अलग-अलग स्केल पर निकाली है। इन पदों में स्पेशलिस्ट SC IV-CM के 10 पद, स्पेशलिस्ट SC-III SM के 56 पद, स्पेशलिस्ट SC-II MGR के 162 पद और स्पेशलिस्ट SC-I AM के 25 पद यानी कुल 253 पद शामिल हैं।
सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय और संस्थान से ( फुल टाइम/रेगुलर) किसी भी विषय में बैचलर/मास्टर्स डिग्री/ कंप्यूटर साइंस में बी.ई/बीटेक/आईटी/डाटा साइंस आदि डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा की
लार्सन एंड टुब्रो ने ₹5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की
धामी सरकार का सख्त कदम, बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में कफ सिरप पर बड़ी कार्रवाई
सरस मेले के तीसरे दिन लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित हुआ
