उत्तराखंड
सहूलियत: मुयालगांव मे वैली ब्रिज तैयार, आवाजाही शुरू…
नई टिहरी। आपदा की भेंट चढ़ा मुयालगांव के मोटर पुल के स्थान पर बैली ब्रिज तैयार कर लिया गया है। पुल पर देर शाम वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई।
उल्लेखनी है कि 31 जुलाई की रात घनसाली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना से घनसाली (चिरबटिया-तिलवाडा मोटर मार्ग) मुयालगांव में पुल बह गया था। परिणाम उक्त क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एक अगस्त को ही मौके पर बैली ब्रिज स्थापित करने के निर्देश दिए। तत्काल हुए काम का ही परिणाम है कि चार अगस्त देर शाम तक बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया। 18 मीटर लंबे बैली ब्रिज के परीक्षण के बाद रविवार देर शाम इससे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई। इससे एक बड़े क्षेत्र को राहत मिली है।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली दिनेश नोटियाल ने बताया कि बैली ब्रिज में लोड टेस्टिंग करने के बाद मोटर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि बैली ब्रिज 25 एमटी क्षमता का है तथा भारी वाहनों के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में बैली ब्रिज को 48 घंटे में तैयार किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
लापता लोगों की तलाश जारी, भूवैज्ञानिक दल ने किया धराली-हर्षिल निरीक्षण
रणनीति और संगठन का कमाल। दोनों ब्लॉकों में मारी बाजी, विपरीत परिस्थितियों में भी जलवा कायम
मुख्यमंत्री धामी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया
मुख्य सचिव ने मिलावटखोरी में संलिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए
