उत्तराखंड
परीक्षा: UKPSC की 14 जुलाई को होगी परीक्षा, CS राधा रतूड़ी रखेंगी निगरानी…
देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय बाद पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। UKPSC PCS exam 2024 उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लेकर लोक सेवा आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। यह परीक्षा 14 जुलाई को होनी है। लिहाजा, परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए लोक सेवा आयोग से लेकर शासन तक भी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है। इस कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पारदर्शी परीक्षा के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड के सभी परीक्षा केंद्रों की परीक्षा से 2 दिन पहले ही ब्रीफिंग करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी जरूरी उपायों को सख्ती से अमल में लाने के लिए कहा गया। सीएस रतूड़ी ने लोक सेवा आयोग के परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े निर्देशों के तहत समय से कार्यों को पूरा करने को कहा है। इसमें कक्ष निरीक्षकों और ड्यूटी पर तैनात दूसरे कर्मचारियों को दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पाए जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
“खेल महाकुंभ – 2025 के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न”
बैंक ऑफ बड़ौदा की मनमानी; पर जिला प्रशासन का डंडा; बुजुर्ग विधवा कमलेश व असहाय पुत्री को मिला न्याय;
रुद्रपुर व ऊधमसिंह नगर के समग्र विकास के लिए करोड़ों की योजनाएँ—मुख्यमंत्री ने गिनाईं उपलब्धियाँ
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण






























































