उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना…
Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग आज यानी 29 अप्रैल को देहरादून सहित 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो इन जिलों में तेज आंधी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर लोगों से सावधानी बरतने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते शनिवार को अचानक बदले मौसम के चलते आई आंधी से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राते सर्द हो गई है। वहीं कई जगहों पर जलभराव होने व पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला देहरादून में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न
दून लाइब्रेरी में बच्चों के लिए हुई जापानी भाषा कार्यशाला…
ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री
अनुष्का राणा ने किया 12वीं में टॉप, जेईई मेन्स में भी पाई सफलता
