Connect with us

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, हल्द्वानी में सीएम धामी-सचिन पायलट करेंगे शक्ति प्रदर्शन…

नैनीताल

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, हल्द्वानी में सीएम धामी-सचिन पायलट करेंगे शक्ति प्रदर्शन…

लोकसभा चुनाव की जैसे-जैसे समय सीमा सिमटती जा रही है वैसे-वैसे विभिन्न दलों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। आज शाम जहां चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी की सड़कों पर रोड शो करेंगे तो वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनाव प्रचार को लेकर एक जनसभा करेंगे। ऐसे में रूट भी डायवर्ट किया गया है। आइए जानते है रूट प्लान

मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो रखा है, इसके जरिए मतदाताओं को पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। रोड शो दो बजे कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय से शुरू होगा, जो तिकोनिया स्थित दीनदयाल चौक तक जाएगा। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है। रोड शो में सभी भाजपा विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी रोड शो कर चुनाव में अपनी मजबूत स्थिति का प्रदर्शन करेगी।

वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को रामलीला ग्राउंड हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। कांग्रेस इस जनसभा में 10 हजार लोगों के आने का दावा कर रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार दोपहर एक बजे रामलीला मैदान हल्द्वानी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। कहा कि सचिन पायलट की सभा से कांग्रेस को बड़ा लाभ होगा। युवा मतदाता उनसे प्रभावित होंगे। यहां से वह पर्वतीय, भाबर और तराई को साधेंगे।

यह डायवर्जन प्लान दिनांक-17.04.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा।

बडे वाहनों का डायवर्जन

▪️रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को शीतल होटल/टीपी नगर ति० होते हुए तीनपानी ति० से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति० से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट ति० से होते हुए पनचक्की से हाईडिल / कॉलटैक्स ति० होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

भीमताल / नैनीताल की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहन कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहे से पनचक्की चौराहे से लालडॉट बाईपास होते हुए कालाढूंगी रोड में भेजा जायेगा।

▪️ भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को नारीमन ति० काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

▪️गौलापुल/रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

▪️रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / निजी / सिडकुल की बसें शीतल होटल / टीपी नगर ति० से डायवर्ट होकर तीनपानी ति० से गौला बाईपास होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

▪️बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / निजी / सिडकुल की बसें तीनपानी ति० से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसें लालडॉट ति० से डायवर्ट होकर पनचक्की ति० से हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहे से गोला बाईपास होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

▪️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहों से वे बरेली/रामपुर रोड को जायेंगी।

▪️ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से होंडा शोरूम होते हुए टीपीनगर से देवलचौड़ से छडायल होते हुए कालाढुंगी की ओर जा सकेंगी।

▪️रोडवेज / केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज / केमू की बसें केमू स्टेशन तिराहे से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल से गोला बाईपास होते हुए नारीमन से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

▪️बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहन गाँधी इण्टर कॉलेज ति० से डायवर्ट होकर एफ०टी०आई० तिराहा से आई०टी०आई० तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे। मुखानी चौराहे से कालाढुंगी चौराहे की तरफ समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को शीतल होटल तिराहा होते हुए तीनपानी से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष अन्य वाहन आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

▪️मुखानी चौराहे से कालाढुंगी चौराहे की तरफ समस्त दुपहिया/ चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

▪️कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल / कॉलटैक्स होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।

▪️ रामपुर रोड / कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे / हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा / लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link