उत्तराखंड
सैनी ने भारत का पहला स्वदेशी हाइब्रिड पावर 100T माइनिंग डम्प ट्रक SKT130S पेश किया
देहरादून: निर्माण, खनन, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा उपकरणों की अग्रणी निर्माता सैनी ने आज पुणे स्थित अपने संयंत्र में भारत का पहला हाइब्रिड ऑफ-हाइवे 100 टन माइनिंग डम्प ट्रक SKT130S लॉन्च किया। यह दमदार मशीन देश में खनन क्षेत्र में तकनीकी आत्मनिर्भरता को नया आयाम देती है और अगली पीढ़ी की माइनिंग मशीनरी के निर्माण में भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करती है।
SKT130S का बेजोड़ पावर, कार्यक्षमता और चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इसमें 925 kW का हाई-परफॉर्मेंस इंजन है, जो 3200 Nm का जबर्दस्त टॉर्क उत्पन्न करता है, जिससे यह कठिनतम खनन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इसकी 100 टन की पेलोड क्षमता और 61 क्यूबिक मीटर की बॉडी कैपेसिटी इसे खनन उद्योग के लिए बेहद उपयोगी बनाती है।
लॉन्च के मौके पर सैनी इंडिया और साउथ एशिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री दीपक गर्ग ने कहा, “SKT130S की पेशकश भारत के माइनिंग सेक्टर में नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत का पहला 100 टन डीजल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड माइनिंग ट्रक है, जो यह दिखाता है कि सैनी भारत की विकसित होती औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उच्च-प्रदर्शन और सुरक्षित समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा फोकस लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर है, जिससे न केवल ‘मेक इन इंडिया’ को बल मिलता है, बल्कि हम खनन कार्यों की उत्पादकता को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।”
SKT130S पारंपरिक माइनिंग ट्रकों की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत तक ईंधन की बचत करता है। इसकी खासियतों में शामिल है रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, जो ढलान पर चलते समय बैटरी को चार्ज करता है, जिससे ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ती है।
इस डम्प ट्रक में एक इंटेलिजेंट कंट्रोल मॉड्यूल के साथ 10-इंच का सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन लगाया गया है, जो संचालन को सरल बनाता है और सुरक्षा को बेहतर करता है। चालक केबिन को FOPS/ROPS प्रमाणन के साथ डिजाइन किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप है।
सैनी इंडिया ने SKT130S का स्थानीय उत्पादन सुनिश्चित किया है और वह इसके प्रमुख पुर्जों के लोकलाइजेशन पर भी तेजी से काम कर रही है। यह लॉन्च सैनी को खनन तकनीक की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करता है। कंपनी आने वाले समय में स्थानीय निर्माण बढ़ाने और ऐसे समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो परिचालन क्षमता और स्थायित्व को मजबूत करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
डीएम रुद्रप्रयाग ने सुनी जन शिकायतें, 19 का मौके पर निस्तारण…
उपभोक्ता की जेब पर लगेगा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद जानें नया रेट
सैनी ने भारत का पहला स्वदेशी हाइब्रिड पावर 100T माइनिंग डम्प ट्रक SKT130S पेश किया
खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान
Rishikesh आने वाले पर्यटकों के हाथ लगेगी मायूसी, कई गंगा घाटों पर पुलिस ने लगाई रोक
