उत्तराखंड
भू-धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात
चमोली: भू धसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर मे सुरक्षात्मक कार्यों की शुरुवात हुई है, मारवाड़ी से विष्णुप्रयाग तक 613मीटर सुरक्षा दीवाल निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व भूमि पूजन किया गया।
जोशीमठ भू धसाव आपदा जनवरी 2023के बाद से ही जोशीमठ मे सुरक्षात्मक कार्यों को शीघ्र शुरू कराने की मांग की जा रही थी, अब ढाई वर्षों के सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो सके हैं।
जोशीमठ को भू धसाव से बचाने के लिए जोशीमठ नगर की तलहटी पर मारवाड़ी से ऐरा पुल तक सुरक्षा दीवाल की मांग वर्षों से की जा रही थी जो अब जाके पूरी हो सकी है, रविवार को पंडित चंडी प्रसाद सेमवाल ने विधि विधान से भूमि पूजन संपन्न कराया।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के ईई अरविन्द नेगी, एई मनोज असवाल, जेई संजय पुरोहित व अनिल कुमार के साथ ही कार्यदायी संस्था अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी इंजीनियर व साइड इंचार्ज मौजूद रहे।
सहायक अभियंता मनोज असवाल ने बताया कि प्रथम चरण मे 613.48मीटर दीवाल एवं स्लाइड ट्रीटमेंट का कार्य किया जाना है जिसके लिए रूपये एक सौ करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, तथा द्वितीय चरण मे सुरक्षा दीवाल का विस्तार भी किया जाना प्रस्तावित है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
भारत ने अहमदाबाद में लहराया जीत का परचम, वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से धोया
केंद्र की एडवाइजरी लागू , सरकार की डॉक्टरों से अपील, बच्चों को प्रतिबंधित कफ सिरप न लिखें डॉक्टर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में आपदा में सहयोग वाले कर्मियों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 986 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
ऋषिकेश के गुलर में भारत का पहला ब्रिज-होटल खुला
