उत्तराखंड
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
रुद्रप्रयाग: 28 अगस्त को जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में आई दैवीय आपदा के दौरान ल्वारा के समीप स्थित 12 मीटर लंबे स्पान पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। यह मार्ग क्षेत्र की लाइफलाइन माना जाता है और इसके बंद होने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।लेकिन अब इस संकट के समाधान की ओर ठोस कदम उठाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने पुल के पुनर्निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। वर्तमान में इरेक्शन वर्क जोरों पर है, और वेली ब्रिज के पार्ट्स को तेजी से जोड़ा जा रहा है।
पुल निर्माण में की जा रही है महत्वपूर्ण तकनीकी वृद्धि
प्रशासन ने इस बार पुल की मजबूती और भविष्य की आपदाओं को ध्यान में रखते हुए पुल की लंबाई को 14 से 16 मीटर तक बढ़ाया है, ताकि संरचना और अधिक मजबूत और सुरक्षित बन सके।ऊखीमठ डिवीजन के अधिशासी अभियंता आर. पी. नैथानी ने जानकारी दी कि वेली ब्रिज इरेक्शन कार्य तेजी से किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि अगले चार दिनों में पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
