उत्तराखंड
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
बागेश्वर: जनपद में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सुबह कपकोट विकासखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भटगांई ने आरओ और एआरओ को विशेष रूप से निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्याशियों द्वारा मांगी गई किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराया जाए।
इसके साथ ही, उन्होंने नामांकन पत्रों की गहन परीक्षण करने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि या अनियमितता से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कपकोट अनिल सिंह रावत, आरओ अंबरीश रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
जल संकट, कमी, समस्या का प्रोएक्टिव मोड में हो समाधान- डीएम
बारिश और भूस्खलन से सड़क अवरूद्व होने पर प्रशासन का त्वरित एक्शन, जनमन को राहत
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बाकी बचे 36 विभागों की समीक्षा
पीएनबी ने पूरे भारत में मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया
चयन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले रिक्त पदों की सूचना 15 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध कराई जाए : मुख्य सचिव
