उत्तराखंड
इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया, सीरीज में की वापसी…
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से हराया। अब सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 171 रन बना डाले। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए। भारतीय टीम 172 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और संजू सैमसन 3 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की, लेकिन वो भी 24 रन के स्कोर पर कार्स के शिकार बने। कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पिछले मैच के हीरो तिलक वर्मा भी 18 रन बनाए और आदिल राशिद का शिकार बने।
हार्दिक पांड्या अंत तक खड़े रहे और 40 रनों की पारी खेली। हालांकि, उससे टीम को कुछ फायदा नहीं मिला। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर 6 रन, अक्षर पटेल 15 रन और ध्रुव जुरेल 2 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया को 26 रनों से मैच गंवाना पड़ा। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जेमी ओवरटर्न ने लिए। वहीं, जोफ्रा आर्चर और ब्रैंडन कार्स को 2-2 विकेट और मार्क वुड, आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी
बेंजी बना रुद्रप्रयाग का संस्कृत ग्राम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भव्य शुभारंभ
बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ की राशि दी
