उत्तराखंड
भिलंगना के सुनार गांव में आयोजित हुआ रोजगार एवं सेवा शिविर
टिहरी/दिनांक 19 दिसम्बर 2025: आज शुक्रवार, 19 दिसम्बर 2025 को विकासखंड भिलंगना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सुनार गांव में रोजगार एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविंद सिंह राणा रहे।
सुनारगांव को गोद लेने वाले प्रवासी उत्तराखंडी एवं रतूड़ी फाउंडेशन के संस्थापक देव रतूड़ी के प्रयासों के माध्यम से इस शिविर के आयोजन में कुल 13 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें उद्योग, समाज कल्याण, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, सेवायोजन, कृषि, जन आधार केंद्र, खाद्य एवं आपूर्ति, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान 30 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग में सर्वाधिक पंजीकरण दर्ज किए गए।
शिविर में उपस्थित लगभग 250 लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये 5.26 करोड़ की धनराशि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पर्वतीय जिलों को मिली विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी सौगात
डीएम को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए जर्नलिस्ट यूनियन ने किया सम्मानित
गांव के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा वीबी-जी राम जी अधिनियम: मुख्यमंत्री
श्यामपुर बहुउद्देशीय शिविरः 1292 लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ



























































