उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेल में सरकार की अभिनव पहल–निःशुल्क ई-ऑटो सेवा से दर्शकों को मिल रही सहूलियत
देहरादून, 02 फरवरी 2025: 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक इन खेलों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शकों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए खेल परिसर में निःशुल्क ई-ऑटो सेवा शुरू की है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे आसानी से विभिन्न खेल स्थलों तक पहुंच सकें। दर्शक अपनी गाड़ियाँ निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षित रूप से पार्क कर सकते हैं और फिर इस ई-ऑटो सेवा का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। इससे विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों को राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी।
सरकार की यह पहल दर्शकों के अनुभव को और भी सुगम और आनंददायक बना रही है। इस पहल से राष्ट्रीय खेल में भाग ले रहे खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और आयोजन से जुड़े सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिल रही है।
सरकार द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास से राष्ट्रीय खेल को सफल बनाने में सहायता मिल रही है, और यह पहल भविष्य में भी अन्य बड़े आयोजनों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी। 38वें राष्ट्रीय खेल में सभी दर्शकों को खेलों का भरपूर आनंद लेने और इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट
एम्स ऋषिकेश में ट्रॉमा रथ के साथ विश्व आघात सप्ताह का आगाज़
रुद्रप्रयाग में मिलेट मिशन को मिला बल- मंडुवा (रागी) का MSP ₹48.86/किलो, 2500 क्विंटल खरीद का लक्ष्य
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री धामी ने पंतनगर विश्वविद्यालय में 118वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
