देश
नीट परीक्षा डेट पर आया बड़ा अपडेट, आधिकारिक नोटिस हो गया जारी!
नीट पीजी परीक्षा डेट जारी हो चुकी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने यह तारीख बताई है। इस सूचना के अनुसार, नीट पीजी 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। इसका मतलब है कि परीक्षा देने के लिए आपके पास जरूरी योग्यता होनी चाहिए। NBEMS ने 17 मार्च 2025 को एक सूचना जारी की है। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम, समय और बाकी जानकारी NBEMS की वेबसाइट पर जल्दी ही मिलेगी।
नीट पीजी परीक्षा दो अलग-अलग समय कंप्यूटर आधारित मोड में पर आयोजित की जाएगी, ताकि सभी को पर्याप्त समय मिल सके। जो लोग यह परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए इंटर्नशिप (internship) पूरी करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा का पहला भाग शिफ्ट-1 में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। जबकि दूसरा भाग शिफ्ट-2 में दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित होगा।
नीट पीजी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वह निर्धारित समय से थोड़ा पहले पहुंचें ताकि उनकी पहचान की जा सके, साथ ही एग्जाम देने के लिए लॉग इन भी करना होगा। नीट पीजी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत मयकोटी में 24 दिसंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा बहुउद्देशीय शिविर
मुख्यमंत्री धामी के विज़न से बदली उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा की तस्वीर, उपलब्धियों का वर्ष रहा वर्ष 2025
नोएडा में आयोजित 15वें उत्तराखंड महाकौथिक में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ
उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न, विभागों को दिए सख्त निर्देश






























































