देश
नीट परीक्षा डेट पर आया बड़ा अपडेट, आधिकारिक नोटिस हो गया जारी!
नीट पीजी परीक्षा डेट जारी हो चुकी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने यह तारीख बताई है। इस सूचना के अनुसार, नीट पीजी 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। इसका मतलब है कि परीक्षा देने के लिए आपके पास जरूरी योग्यता होनी चाहिए। NBEMS ने 17 मार्च 2025 को एक सूचना जारी की है। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम, समय और बाकी जानकारी NBEMS की वेबसाइट पर जल्दी ही मिलेगी।
नीट पीजी परीक्षा दो अलग-अलग समय कंप्यूटर आधारित मोड में पर आयोजित की जाएगी, ताकि सभी को पर्याप्त समय मिल सके। जो लोग यह परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए इंटर्नशिप (internship) पूरी करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। नोटिस के अनुसार, परीक्षा का पहला भाग शिफ्ट-1 में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। जबकि दूसरा भाग शिफ्ट-2 में दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित होगा।
नीट पीजी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वह निर्धारित समय से थोड़ा पहले पहुंचें ताकि उनकी पहचान की जा सके, साथ ही एग्जाम देने के लिए लॉग इन भी करना होगा। नीट पीजी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी
बेंजी बना रुद्रप्रयाग का संस्कृत ग्राम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भव्य शुभारंभ
बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ की राशि दी
