उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग में आरक्षी परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 06 केंद्र, इस दिन धारा-163 रहेगी प्रभावी
रुद्रप्रयाग: आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के पदों पर चयन हेतु आगामी रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। एकल पाली में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान समस्त परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट भगत सिंह फोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा 03 अगस्त (रविवार) को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत कुल 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1339 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा का सफल संचालन हेतु उक्त अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं एवं परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 प्रभावी रहेगी।
बताया कि परीक्षा अवधि के दौरान समस्त परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में पांच से उससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने पर निषिद्ध किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक सभा, जुलूस, जश्न के रूप में कोई उत्सव रैली आदि नहीं निकाली जाएगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतः बंद रहेगा, किसी तरह के आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, हॉकी, स्टिक, खूखरी, तलवार आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत कुल 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रुद्रप्रयाग, स्व. हरिदत्त बेंजवाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, पीएम श्री राजकीय इंटर काॅलेज रतूड़ा, शहीद गोविंद सिंह राजकीय बालिका इंटरमीडिएट काॅलेज रुद्रप्रयाग व गुरूराम राय पब्लिक स्कूल तिलणी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
उत्तराखण्ड में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
