उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग: 1666 शिक्षण संस्थाओं में खिलाई गई एल्बेंडाजौल
रुद्रप्रयाग: जनपद में प्राथमिक विद्यालय भाणाधार में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष संतोष रावत द्वारा छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया । जनपद के 1666 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालय व तकनीक शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई।
एनडीडी शुभारंभ कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें। कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के संचालन से बच्चों में कृमि की समस्या का छुटकारा मिल रहा है, जिससे उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास में सहायता मिल रही है।
इस अवसर पर सभासद नमन शर्मा, जसपाल भारती, प्रधानाध्यापिका अंजू शाह, गीता पंवार, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, कार्यक्रम समन्वयक/काउंसलर विपिन सेमवाल शोसल वर्कर एनटीसीपी दिगपाल कंडारी, आईईसी समन्वयक हरेंद्र सिंह नेगी, आंगनबाड़ी भाणाधर की सरस्वती पोखरियाल, कांता पंवार आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम समन्वयक/काउंसलर विपिन सेमवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों को 01 से 19 वर्ष तक के लक्षित शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजौल दवा खिलवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अभियान के अंतर्गत जनपद के 965 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, 692 आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा 09 तकनीक व उच्च शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई। बताया कि किसी कारण आज दवा खाने से छूटें बच्चों को अभियान के तहत आगामी 16 अप्रैल को होने वाले मॉप-अप डे पर कृमि नाशक दवा खिलवाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
मुख्य सचिव ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
डीएम के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ अन्तर्गत ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
उत्तराखंड में असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली…
