देश
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को लगाताक दूसरी जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं दिल्ली ने 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा रन-आउट हो गए। इसके बाद, ट्रैविस हेड और इशान किशन भी जल्दी ही आउट हो गए। अनिकेत वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हेनरिक क्लासेन ने भी 19 गेंदों में 32 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। लेकिन, दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 163 रन ही बना पाई।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 5.2 ओवर में 51 रन की साझेदारी की। फ्रेजर-मैकगर्क ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए। अभिषेक पोरेल ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के जीशान अंसारी ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने दिल्ली के तीन विकेट लिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
भारत ने अहमदाबाद में लहराया जीत का परचम, वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से धोया
केंद्र की एडवाइजरी लागू , सरकार की डॉक्टरों से अपील, बच्चों को प्रतिबंधित कफ सिरप न लिखें डॉक्टर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में आपदा में सहयोग वाले कर्मियों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 986 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
ऋषिकेश के गुलर में भारत का पहला ब्रिज-होटल खुला
