उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार प्रसार हुआ तेज, बीजेपी प्रत्याशी पहुंची कालीमठ…
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। आज उन्होंने कालीमठ कविल्ठा कोटमा खोनू, जाल मल्ला, चौमासी जाल तल्ला और स्यासु जैसे क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि लगातार कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं । अपार जन समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि आज उन्होंने दर्जनों क्षेत्र का भ्रमण किया है जहां जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है इनका कहना है कि केंद्र राज्य सरकार ने केदारनाथ विधानसभा के क्षेत्र के विकास किया है। जिससे आवागमन की सुविधा बेहतर हुई है।
शिक्षा स्वास्थ्य कृषि परिवहन दिए जल सिंचाई के साथ अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। ताकि आम लोगों को बेहतर जन सुविधा मिल सके । आज विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया था उसी तरह का माहौल आज भी देखा जा रहा है।
जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और 20 नवंबर को जमकर केदारनाथ में मतदान होगा और एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से केदारनाथ में कमल खिलेगा उनका कहना है कि भाजपा आम लोगों के हित की बात करती है विकास की बात करती है और क्षेत्र में जन सुविधा बढ़ाने की बात करती है।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सौमासी गांव के युवाओं के सहयोग की भी सराहना की है। आपको बता दे भाजपा प्रत्याशी आसान नौटियाल ने कोतमा गांव के कॉलेज के लिए कॉलेज के भवन के लिए व्यक्ति स्वीकृत कराई है इसी तरह से पशुपालन की डिस्पेंसरी को मंजूरी मिली है।
स्यासु गांव के लिए मोटर मार्ग की मंजूरी मिली है इंटर कॉलेज गातम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है जिला योजना से 40 लख रुपए की मंजूरी मिली है जिसे चौमासी से रुद्रनाथ तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटर कॉलेज और सड़क निर्माण की मंजूरी दी है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
मुख्यमंत्री ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले चम्पावत के वीरेन्द्र को शुभकामनाएं दी
बेंजी बना रुद्रप्रयाग का संस्कृत ग्राम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भव्य शुभारंभ
बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए ₹ 1 करोड़ की राशि दी
