उत्तराखंड
हादसा: अल्मोड़ा मे हुआ सड़क हादसा, माँ बेटे की हुई मौत…
अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के गोली मोहर जाने वाली सड़क पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल, पिकअप के पहिए की चपेट में आने से महिला और उसके मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता देवी (पत्नी आन सिंह) अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता फर्त्याल (पत्नी मनोज सिंह फर्त्याल) के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी। तीनों लमगड़ा से पिकअप संख्या (UK 01 सीए 1276) में सवार थे। लमगड़ा- गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक पिकअप के दरवाजे से बाहर छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया पिकअप का दरवाजा कैसे खुला यह जांच का विषय बन गया है। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला देहरादून में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न
दून लाइब्रेरी में बच्चों के लिए हुई जापानी भाषा कार्यशाला…
ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री
अनुष्का राणा ने किया 12वीं में टॉप, जेईई मेन्स में भी पाई सफलता
