उत्तराखंड
आग:ट्रेंचिंग ग्राउंड मे लगी आग, आसमान मे जहरीले धुंवे का ग़ुबार…
गोविंद नगर स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास के क्षेत्र का तापमान बढ़ गया है। आसमान में भी काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे आग फैलती हुई नजर आ रही है। जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियां को खतरा पैदा हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए छोटे- छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखे गए हैं। जो पाइप से पानी की बौछार आग पर कर रहे हैं।
लगातार बढ़ती गर्मी के बीच नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लगी हुई देखी गई है। आग लगने से डंपिंग ग्राउंड में पड़ा हजारों टन कचरा जगह-जगह सुलग रहा है। जिससे उठने वाली बदबू और जहरीले धुएं ने आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। काला धुआं आकाश में गुबार बनकर दिखाई दे रहा है।
डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोग परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि धीरे-धीरे आग झुग्गी झोपड़ियां की ओर बढ़ रही है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान पर खेल कर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। जो पाइप से पानी की बौछार आग पर कर रहे हैं। खतरे में जान डाल रहे इन बच्चों को रोकने वाला भी कोई दिखाई नहीं दिया है। यह नजारा भी लोगों के लिए चिंता और चर्चा का विषय बना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान
मुख्यमंत्री धामी ने मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह की कुशलक्षेम जानी
डॉक्टर नदारद; एएनएम, एलटी, नर्स की भूतिया एंट्री मिली, दवाईंया आधी, सफाई सुरक्षा राम भरोसे
विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
4 घंटे तड़पता रहा फौजी का डेढ़ साल का बेटा, नहीं मिला इलाज, चली गई जान
