उत्तराखंड
Chardham Yatra: ऋषिकेश हरिद्वार में आज से शुरू आज शुरू होंगे चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण…
उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होने जा रहे हैं। यह पंजीकरण हरिद्वार और ऋषिकेश में सुबह सात से शाम सात बजे तक किए जाएंगे। अब श्रद्धालु ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण भी करवा सकता है।
उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा की तैयारी पूरी कर ली हैं। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण के साथ आज से ऑफलाइन पंजीकरण की ब्यवस्था भी शुरू कर दी है। अब श्रद्धालु ऋषिकेश और हरिद्वार से ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकता है। इसके लिए छह काउंटर बनाए गए हैं। इन पर हर धाम के लिए पांच-पांच सौ यात्रियों के पंजीकरण किए जाएंगे।
विभाग की ओर से पंजीकरण काउंटर खोले जाते हैं। इसमें धर्मनगरी में भी पर्यटन विभाग के कार्यालय परिसर में छह काउंटर खोल दिए गए हैं। काउंटरों पर बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए पांच-पांच सौ स्लॉट यात्रियों की बुकिंग के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। केंद्रों पर पंजीकरण के लिए इंटरनेट सुविधा, लाइट, बिजली के साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां, हवा और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें