Connect with us

चारधाम यात्रा के लिए इस दिन से बनेंगे ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड, जानें डिटेल्स…

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए इस दिन से बनेंगे ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड, जानें डिटेल्स…

Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां तेज है। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यात्रियों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाए जा रहे हैं। अगर वाहन चालकों ने ये पास नहीं बनवाया तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। आइए जानते है इसके बारे में..

मिली जानकारी के अनुसार रिवहन विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि ग्रीन कार्ड केवल व्यावसायिक वाहनों के लिए बनेंगे। निजी वाहनों से चारधाम यात्रा पर जाने वालों को केवल ट्रिप कार्ड बनवाना होगा। चार अप्रैल से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड बनेंगे। बताया जा रहा है कि नोडल या अपर नोडल व समस्त सहायक नोडल कार्यालयों में यात्रा सेल का गठन किया जाएगा। सभी परिवहन कार्यालयों की ओर से रोजाना जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड की सूचनाएं पांच अप्रैल से रोजाना परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध करानी हैं। वहीं एक मई से चारधाम यात्रा मार्गों पर अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित की जानी हैं। इसके लिए नोडल, अपर नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए कंट्रोल रूम बनाते हुए इसका दूरभाष नंबर परिवहन मुख्यालय को उपलब्ध कराना है।

गौरतलब है कि ग्रीन कार्ड ऐसा दस्तावेज है, जिसमें वाहन से संबंधित अभिलेखों का ब्यौरा अंकित होता है। इसके लिए आवेदन करने के बाद वाहन की जांच को किसी भी परिवहन कार्यालय ले जाना होगा। परिवहन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं ट्रिप कार्ड ऐसा दस्तावेज है, जिसमें चालक लाइसेंस से संबंधित अभिलेखों का विवरण और वाहन में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें और फिर ऑनलाइन ही डाउनलोड कर लें। ट्रिप कार्ड की वैधता एक फेरे के लिए ही वैध होगी।

 

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top
Share via
Copy link