उत्तराखंड
पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती, जानें अपने शहर के रेट…
सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आमजन को सौगाते दे रही है। केंद्र सरकार ने आज आम जनता को गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत देने के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती कर दी है। बताया जा रहा है कि देशभर में 15 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती कर दी है। उत्तराखंड सहित पूरे देश में अब नई दरे लागू हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देशभर में आज सुबह 6 बजे से ईंधन की नई कीमतें लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब देहरादून में पेट्रोल की कीमत 93.33 रुपये हो गई है तो वहीं डीजल का दाम88.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, विकासनगर में पेट्रोल के नए दाम 93.33 रुपये और डीजल के नए दाम 88.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यहां पेट्रोल के दाम में 2.02 रुपये और डीजल के दाम में 2.00 रुपये कम हुए हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट भी 4 फीसदी कम कर दिया है। इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है।वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। जिसके बाद अब राजस्थान के जयपुर शहर में आज यानी 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा रेट पता कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला देहरादून में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न
दून लाइब्रेरी में बच्चों के लिए हुई जापानी भाषा कार्यशाला…
ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री
अनुष्का राणा ने किया 12वीं में टॉप, जेईई मेन्स में भी पाई सफलता
