उत्तराखंड
सीएम धामी का दिल्ली दौरा, हो सकती है इन मुद्दों पर बात…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम के ये दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे पर प्रदेश को केंद्र से सौगात भी मिल सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम धामी दिल्ली में राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और दायित्व वितरण को लेकर भी चर्चा कर सकते है। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव की रणनीति सहित कई विषयों पर केंद्रीय नेताओं से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही वह कई योजनाओं को लेकर भी मंत्रियों से चर्चा कर सकते है और प्रदेश के लिए सौगात मांग सकते है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य जिसके पास सीमित संसाधन हैं, ऐसे राज्य की दिल्ली पर निर्भरता बेहद ज्यादा है तो वहीं दिल्ली के दृष्टिकोण से देखें तो केंद्र सरकार की उत्तराखंड में डेढ़ लाख करोड़ की तमाम योजनाएं चल रही हैं। ऐसे में इन योजनाओं को लेकर अगर छोटा सा भी डिस्कशन करना हो, तो वह दिल्ली से ही संभव हो पाता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
सीएम के निर्देश पर बच्चों की जान का जोखिम बने जिले के 76 जर्जर स्कूल भवन एक झटके में ध्वस्त
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट
“ जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डॉ. दीपा मलिक ने की शिष्टाचार भेंट































































