उत्तराखंड
द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर चमके विजेता
देहरादून, 05 मई 2025: पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता आज द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 160 खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता खिताब के लिए संघर्ष किया, जिससे यह प्रतियोगिता खेल भावना और प्रतिभा का अद्भुत उत्सव बन गई।
फाइनल मुकाबलों में विजयी रहने वाली टीमें:
विजेता स्कूल:-
अंडर-14 बालक: मा आनंदमयी स्कूल, देहरादून
उपविजेता: दून स्कॉलर्स, देहरादून
अंडर-14 बालिका: दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून
उपविजेता: मा आनंदमयी स्कूल, देहरादून
अंडर-17 बालक: संत कबीर अकादमी, देहरादून
उपविजेता: मा आनंदमयी स्कूल, देहरादून
अंडर-17 बालिका: संत कबीर अकादमी, देहरादून
उपविजेता: दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवर साइड, देहरादून
अंडर-19 बालक: द एशियन स्कूल, देहरादून
उपविजेता: द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून
अंडर-19 बालिका: द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून
उपविजेता: दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून
व्यक्तिगत विजेता:-
अंडर-14 बालक: अक्षय रावत, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून
अंडर-14 बालिका: अवनी, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून
अंडर-17 बालक: प्रशांत पंवार, संत कबीर अकादमी, देहरादून
अंडर-17 बालिका: श्रेया रावत, द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून
अंडर-19 बालक: विशु पंवार, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून
अंडर-19 बालिका: सुभांगी राणा, दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस, देहरादून
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पीपीएसए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप और द पेस्टल वीड स्कूल की निदेशिका श्रीमती राशी कश्यप उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उत्कृष्टता की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। डॉ. प्रेम कश्यप ने विजताओं को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को उनके अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ता के लिए सराहा। उन्होंने युवाओं को खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को अपनाने की प्रेरणा दी। समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन केवल जीत का उत्सव नहीं था, बल्कि युवा खिलाड़ियों के बीच खेल भावना और सौहार्द्र का भी प्रतीक बना।
द पेस्टल वीड स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जतिन सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी प्रतिभागी स्कूलों, कोचों और खिलाड़ियों को टूर्नामेंट को शानदार सफलता बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने डॉ. प्रेम कश्यप और श्रीमती राशी कश्यप को उनके समर्थन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। पीपीएसए खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और छात्रों को अपने कौशल प्रदर्शित करने, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा करने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का चम्पावत में व्यापक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
ड्ग्स के खिलाफ जिला प्रशासन सख्तः ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में की गई सैकड़ों छात्रों की टेस्टिंग
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दरबार, 25 शिकायतें दर्ज
एचआईवी/एड्स के खिलाफ सामूहिक जंग, युवा शक्ति से लेकर जनभागीदारी तक मजबूत अभियान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का चम्पावत दौरा-विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा, प्रगति में तेजी के निर्देश






























































