Connect with us

उत्तराखंड क्रांति दल ने यहां किया रैली का आयोजन

उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति दल ने यहां किया रैली का आयोजन

आज रानीखेत में उत्तराखंड क्रांति दल ने विजय चौक से लेकर रानी के शहर के अंतिम छोर कुमाऊं बस स्टैंड तक एक रैली का आयोजन किया रैली के बाद नारे लगाते होते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के लोग गांधी चौक पर एकत्र हुए और वहां एक आम जनसभा में जुलूस परिवर्तन हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए मेजर संतोष भंडारी द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी संगठन के उपाध्यक्ष दल के उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी वरिष्ठ नेता कुंदन सिंह बिष्ट रानीखेत के जिला अध्यक्ष जगदीश रौतेला प्रमुख उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मदन सिंह कथायत बिपिन चंद्र पंत शिवराज सिंह मेहरा तुला सिंह थंड़ियल पान सिंह रावत प्रज्ञा शर्मा एडवोकेट राकेश मिस्टर आनंद नाथ गोस्वामी आशुतोष नेगी कुंदन सिंह बिष्ट रानीखेत वाले कुंदन सिंह बिष्ट जली वाले दिनेश सिंह नेगी नारायण सिंह अधिकारी वीरेंद्र बंगाली गोविंद सिंह अरोड़ा बलवंत सिंह मनराल ललित अधिकारी कांटा रावत गुड्डी देवी नंदन सिंह बिष्ट गणेश अधिकारी प्रहलाद सिंह नेगी जगत बिष्ट विजय पंत हर वीरेंद्र सिंह bajetha आदि नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को 2027 में सत्ता से मेडिकल करने के लिए कमर कसने का आह्वान किया सभा के बाद उप जिलाधिकारी रानीखेत के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को 19 सुतरी ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में जल जंगल जमीन स्वास्थ्य सुविधाएं बेरोजगारी को रोजगार जंगली जानवरों से मुक्ति दिलाने पहाड़ की कई समस्याओं पर संज्ञान रखा गया है युवाओं ने जो तू चेतावनी दी कि इस वक्त परिवर्तन का दौर है मिशन 2027 में दोनों ही राष्ट्रीय दलों को दिल्ली और नागपुर फेंकने का आवान भी किया वही अंकित भंडारी हत्याकांड पर चेतावनी देते हुए दो तू कहां की अंकित भंडारी हत्याकांड में विप का नाम आने के बाद भी सरकार चुप्पी शादी हुई है यह पूरे प्रदेश के लिए चिंता और चर्चा का विषय भी है लिए सब मिलकर उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनाते हैं और पूरे प्रदेश को एक नई दिशा देने के लिए मुहिम छेड़ते हैं पूरे जुलूस कार्यक्रम में रानीखेत ताड़ीखेत भी क्या सेंड शर्ट साल के द्वाराहाट मच्छी चौखुटिया आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और दो दर्जन युवाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता मिली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
                   

👉 हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

                   

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब करें

Latest News -
Continue Reading
Advertisement
Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Advertisement

देश

देश
Advertisement

Advertisement Video

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement Video

Advertisement
To Top
0 Shares
Share via
Copy link