उत्तराखंड
करुण नायर ने विजय हजारे में फिर खेली विस्फोटक पारी, 752 पर पहुंचा बैटिंग औसत
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 मैं एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब विदर्भ के कप्तान नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विस्फोटक पारी खेल कर अपना बैटिंग औसत 752 पर पहुंचा दिया है। इससे पहले वह पांच शतक लगा चुके हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि करुण नायर एक बार फिर नाबाद लौटे हैं। नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में बैटिंग कर ली है जिसमें वह 6 बार नाबाद लौटे हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में नायर शतक तो नहीं लगा सके लेकिन उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए 88* रन स्कोर किए।
नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे नायर ने ताबड़तोड़ अंदाज में यह पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88 रन बनाएं। इस पारी के दौरान नायर का स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उनकी पारी की बदौलत टीम को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद मिली।
मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने शतकीय पारियां खेली।
ध्रुव ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाएं। इसके अलावा यश ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की।
करुण नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं। इस दौरान नायर के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है। नायर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करने के चांस बढ़ रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें