उत्तराखंड
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किया ऐसा कारनामा, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके छक्के उनके द्वारा खेली गई पारियों से अधिक है। पंत ने अभी तक 65 पारियों में 66 सिक्स लगाए हैं वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक और कमाल किया है वह कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय तो बन गए यहीं साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया।
पंत उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। उस समय आकर भारत के संकट मोचक बने पंत ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत का यह टेस्ट क्रिकेट में 13वां अर्धशतक है, उन्होंने 50 रन का आंकड़ा 36 गेंदों में पार किया। यह किसी भी भारतीय द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है। पंत के अलावा इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, हरभजन सिंह और सरफराज खान का भी नाम शामिल है।
इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेट कीपर 100 के अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 से अधिक रन की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ा है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में पंत से आगे अब सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने आठ बार यह कारनामा किया है जबकि ऋषभ पंत पांच बार कर चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
आईटीबीपी को भेड़, बकरी, मुर्गी और ट्राउट फिश की सप्लाई करते हैं किसान
भौगोलिक परिवेश को जानने-समझने का एक प्रयास
घंटाघर डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह ही कर लिया था तैयारः निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे डीएम
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला देहरादून में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न
