उत्तराखंड
अलर्ट: मूसलाधार बरसात ने मचाई तबाही, जगह जगह नुकसान…
देहरादून। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त है भारी बारिश से अधिक चंपावत जनपद को नुकसान पहुंचा है जहां कई जगह पर सड़के बंद है इसके अलावा भूस्खलन और बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है तो दो लोगों की मौत भी हुई है। 48 घंटे से हुई भारी बारिश के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच पर दो दिन से आवाजाही पूरी तरह बंद है।
बारिश के चलते एनएच, एसएच समेत 39 सड़क मार्ग बंद है। शनिवार सुबह फिर से टनकपुर चंपावत मार्ग पर भारी मालवा आने से सड़क बाधित हुआ है। टनकपुर चंपावत और पिथौरागढ़ मार्ग पर करीब 10 जगह पर पहाड़ से मालवा आने से सड़क बंद है। प्रशासन मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से गिर रहा मलबा हटाना आसान नहीं हो रहा है।
बारिश के कारण मरोड़ाखान के पास करीब ऑल वेदर रोड का 20 मीटर एनएच का हिस्सा ढह गया है। इससे अब आवाजाही पूरी तरह मुश्किल हो गई है। सड़क बंद होने से 100 से अधिक गांवों की एक लाख से अधिक की आबादी के लोगों का संपर्क पूरी तरह मुख्यालय से कट गया है।
रौकुंवर गांव में भारी बारिश को कारण मलबा लोगों के घर में घुस गया। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से जहां एक महिला की मौत हुई है तो वही बादल फटने से एक महिला मालवे में दब गई जिससे उसकी मौत हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
आईटीबीपी को भेड़, बकरी, मुर्गी और ट्राउट फिश की सप्लाई करते हैं किसान
भौगोलिक परिवेश को जानने-समझने का एक प्रयास
घंटाघर डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह ही कर लिया था तैयारः निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे डीएम
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, सुद्धोवाला देहरादून में रोजगार मेले का हुआ आयोजन
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न
