देहरादून
नेपालीफार्म-ढालवाला तक रोड होगी डबल लेन, भानियावाला-ऋषिकेश रोड होगी फोरलेन…
नेपालीफार्म-ढालवाला तक रोड होगी डबल लेन, भानियावाला-ऋषिकेश रोड होगी फोरलेन
ऋषिकेश स्थित श्यामपुर फाटक पर जाम से अब निजात मिल जाएगी। हरिद्वार आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तीन महीने में ओवरब्रिज निर्माण शुरू होने की बात कही है। जिस पर कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। अग्रवाल ने बताया कि श्यामपुर फाटक पर आरओबी और आरयूबी के लिए अगले तीन माह में टेंडर के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्यामपुर फाटक का जिक्र किया। कहा कि ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने रेलवे फाटक लगने के दौरान जाम की समस्या उठाई थी। समाधान के लिए आरओबी और आरयूबी बनाने की मांग की गई थी। कहा कि आरओबी और आरयूबी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
केंद्रीय मंत्री ने भानियावाला से ऋषिकेश मार्ग का चारलाइन चौड़ीकरण कार्य की भी घोषणा की। कहा कि देहरादून को आध्यात्मिक एवं योगनगरी ऋषिकेश से बेहतर संयोजकता के साथ जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से मानव वन्यजीव संघर्ष से निजात मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान नेपालीफार्म से ढालवाला तक हाईवे डबल लाइन बनाने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका आभार जताया। बता दें कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऋषिकेश आगमन पर भी अग्रवाल ने श्यामपुर रेलवे फाटक का मसला उनके सामने उठाया था। इसके बाद दिल्ली प्रवास में भी अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर समस्या की बात दोहराई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता
