देहरादून
मसूरी घूमने गए पति-पत्नी की कार खाई में गिरी, दोनों गंभीर घायल…
Uttarakhand News: उत्तराखंड से एक बार फिर बड़े हादसे की खबर आ रही है। हंसी खुशी मसूरी घूमने गए पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास एक टैक्सी कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौेके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देहरादून हायर सेंटर अस्पताल भेजा। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात कोलूखेत हनुमान मंदिर मसूरी रोड के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक दंपति मसूरी घूमने आई थी। मसूरी से लौटते समय उनकी कार मसूरी रोड के पास सड़क से नीचे गहरी खाई जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला।
पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर अस्पताल भेजा गया है। घायलों की पहचान सुखविंदर और उनकी पत्नी चरणजीत कौर निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर देहरादून के रूप में हुई है। वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है। साथ ही दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए
जन सुनवाई में दर्ज हुई 121 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान
मुख्यमंत्री ने किया सरस आजीविका मेले में 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण
हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जलवायु लचीलापन व जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
