उत्तराखंड
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने 12 साल के बाद दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लगातार दूसरे साल कोई ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाते हुए दुबई में तिरंगा लहरा दिया। भारत की यह कुल तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी है, इससे पहले टीम इंडिया ने 2002 और 2013 में ये ट्रॉफी जीती थी। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान गांगोली और धोनी थे। इसके बाद अब रोहित भी इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने पूरे 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए थे, ब्रैसवेल ने शानदार 53 रनों की पारी खेली। ब्रैसवेल के अलावा डैरिल मिशेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप और वरुण ने 2-2 विकेट झटके, जबकि शमी और जडेजा ने एक एक विकेट लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली, उन्होंने गिल (31 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की, श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की शानदार पारी खेली तो अक्षर पटेल ने भी 29 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी करके मजबूती प्रदान की। हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाये, राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे, जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, इस लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया। रचिन ने फाइनल मैच में 29 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था, और टूर्नामेंट में कुल 263 रन बनाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति…
उत्तराखंड की रजत जयंती पर शिरकत करेंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री…
जनता दरबार में 134 फरियादें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण…
हेमकुंट साहिब यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर ट्रस्ट ने जताया मुख्यमंत्री का आभार…
तीन साल में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे उत्तराखंड, पर्यटन-तीर्थाटन को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही धामी सरकार की पहलें…






























































