उत्तराखंड
बड़ी खबर: अभी बरसात से नहीं मिलेगी निजात, अलर्ट जारी…
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है राज्य में येलो अलर्ट के साथ 9 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 5 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक राज्य अनेक जनपदों में भारी बारिश की संभावना भी बताई है मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून,बागेश्वर, चंपावत नैनीताल जनपदों में भारी बारिश की बात कही है वही नैनीताल बागेश्वर जनपद में शुक्रवार को भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त कर लोगों को सतर्क रहने की बात कही है इसके अलावा राज्य शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्ति की है।
इस बीच मौसम विभाग में सबसे अधिक uTech. Uni.-31.5, Dhanolti-31.0, Asharori-27.5, Bajpur-21.5, Laksar-20.5, Naitwar-20.0, Berinag-19.5, Gular Bhoj-19.0, Niranjanpur-17.5, Chamba-16.5, Chakrata-16.0, Koti-15.0, Roorkee_Amfu-14.0, Sahastradhara_Iti-13.0, Takula -12.5, Jan Ki Chatti-12.0, Vikas Nagar-11.5, Nainbagh-11.5, Nainital-11.5, Champawat-11.5, Haridwar-11.5, Yamkeshwar-10.5, Raiwala-10.0, Rishikesh (Neelkanth) -9.5, Jollygrant-9.0, Hatibharkala-9.0, Mohakampur-9.0, Barkot-8.5, Laldhang-7.5, Maldevta-7. मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
उत्तराखंड में बिना पंजीकरण प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों पर लगेगी लगाम, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया सख्त आदेश
जिला प्रशासन ने 24 घंटे भीतर तैयार कराया आपदाग्रस्त बटोली गांव में दूसरा वैकल्पिक रास्ता
2030 तक भारत में 70% चौबीस घंटे स्वच्छ बिजली संभव, हर साल 9 हज़ार करोड़ की बचत
भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा का फ्लैग ऑफ किया
मीजल्स (खसरा) एवं रुबेला उन्मूलन के विशेष टीकाकरण अभियान की तैयारियों पर बैठक
