उत्तराखंड
उपलब्धि: ऋषिकेश की सुवर्णा ने फर्स्ट अटेम्प्ट मे ही यूकेपीएससी परीक्षा पास की…
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा 2024 द्वारा जारी रिजल्ट में ऋषिकेश निवासी श्री देव सुमन कैंपस में अध्यापक सुवर्णा नौटियाल का चयन एआरटीओ के पद पर हुआ है। जिस पर कैंपस के अध्यापकों ने हर्ष जताया है। आयोग की ओर से पीसीएस परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था।
बुधवार को आयोग की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में सुवर्णा नौटियाल का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार सुवर्णा नौटियाल बचपन से ही पढ़ने में होनहार छात्रा रही है। हमेशा से ही हर क्लास में मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है।
सुवर्णा नौटियाल ने बताया कि वर्तमान में वो श्री देव सुमन कैंपस ऋषिकेश में समाजशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। कहा कि उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूकेपीएससी की परीक्षा पास की है। उन्होंने 2019 में बी.टेक किया था। तभी से ही वो यूपीएसएससी की परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं। घर में मम्मी पापा और भाई के साथ रहती हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया
जिलाधिकारी आशीष भटगाई के नेतृत्व में इन गांवों के विस्थापन को मिली स्वीकृति
जुलाई माह में होंगे 09 निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर
आपदा प्रभावितों को बांटी 5.14 लाख की अहैतुक सहायता राशि
