देहरादून
हादसा: मसूरी में दर्दनाक कार हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर मसूरी-देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड से आ रही है। यहां पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार युवक और एक युवतियां बताई जा रही है। जबकि एक घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मसूरी से देहरादून वापस लौटते समय चूनाखान के पास पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में छः लोग सवार थे। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने तत्काल अपनी फायर सर्विस और एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर भेजा। जहां हादसा हुआ वहां खाई बहुत गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तो कार सवार चार युवकों की तब तक मौत हो चुकी थी। दो युवतियों की सांसें चल रही थीं। उन्हें इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि इस दौरान एक युवती ने भी दम तोड़ दिया। जिससे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
AIIMS Vacancy 2025: एम्स में 2300+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, मुख्यमंत्री ने तैयारियों को परखा
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश
सिंचाई विभाग के जलाशयों में जमा सिल्ट को निकाले जाने के संबंध में मुख्य सचिव ने दिए जरूरी निर्देश…
बैठक में विलम्ब से जुड़ने पर उतराधिकारियों से की क्षमा याचना; बुजुर्ग याचियों से मुलाकात के कारण 15 मिनट देरी से पहुंचे थे डीएम
