उत्तराखंड
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं। चेकिंग के दौरान लोहाघाट पुलिस को केएमओयू की एक बस में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक सवारियां मिली। 31 सीटर बस में 51 सवारियां बैठाई गईं थीं, जिनमें 12 बच्चे भी शामिल थे।
हल्द्वानी से चम्पावत जा रही केएमओयू की एक बस की लोहाघाट कालू माहरा चौक के पास चेकिंग की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस 31 सीट में पास थी। लेकिन वाहन में 51 सवारियां बैठी मिली, जिनमें 12 बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि एल्कोमीटर से जांच करने पर चालक बृजमोहन निवासी मुक्तेश्वर, नैनीताल शराब के नशे में पाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के निरस्तरीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जबकि बस को सीज कर दिया गया है। बस में सवार यात्रियों दूसरे वाहनों वाहन से गंतव्य को रवाना हुए। उन्होंने बताया कि चालक का एक साल पूर्व भी ओवरलोडिंग करने पर चालान किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में एसएसआई चेतन रावत समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। चालक के नशे में होने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर परिचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। जरूरत पड़ी तो बस मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
बैठक में विलम्ब से जुड़ने पर उतराधिकारियों से की क्षमा याचना; बुजुर्ग याचियों से मुलाकात के कारण 15 मिनट देरी से पहुंचे थे डीएम
धूमधाम से मनाया जाएगा, कारगिल विजय शौर्य दिवस
सगे बेटे व पत्नी के लिए ही खतरे का सबब बना शस्त्र; डीएम ने लाईसेंस निलम्बित किया
आयुष विभाग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश…
कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार को उनके पद से हटाये जाने की राज्यपाल से की मांग…
