उत्तराखंड
उत्तराखंड में कल येलो अलर्ट, देहरादून समेत इन जिलों में होगी बारिश
उत्तराखंड मौसम विभाग में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं बारिश की वजह से प्रदेश भर में अभी भी 39 सड़के ऐसी हैं जो बंद पड़ी है। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सोमवार (21 जुलाई) के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही प्रदेश भर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बारिश की वजह से कई गांवों का टूटा संपर्क
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से प्रदेश भर में 39 ऐसी सड़के है, जिन पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है। उत्तराखंड में जो सड़कें बंद हैं उनमें 34 सड़के ग्रामीण क्षेत्र की हैं। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सभी सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है, जल्द ही सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
सीएम के निर्देश पर बच्चों की जान का जोखिम बने जिले के 76 जर्जर स्कूल भवन एक झटके में ध्वस्त
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट
“ जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डॉ. दीपा मलिक ने की शिष्टाचार भेंट





























































