उत्तराखंड
उत्तराखंड में इस दिन से बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी…
उत्तराखंड के कई जिलों में अभी तक बारिश बर्फबारी नहीं हुई है। प्रदेश के पूरे 11 जिले जनवरी में सूखे रहे हैं, किसान मायूस है तो वहीं पर्यटकों के चेहरे भी उतरे हुए है। ऐसे में राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की माने को प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने कई जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। तो कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। आइए जानते है कहां कैसा रहने वाला है मौसम…
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने एक फरवरी तक मौसम पूर्वनुमान जारी किया है। जिसमें मैदानी इलाकों में कोहरे की संभावना जताई गई है। जबकि पर्वतीय जिलों में गर्जना के साथ बिजली गिरने के आसार बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, तथा नैनीताल जनपदों में कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि होने की भी संभावना जताई है।
वहीं बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, तथा बागेश्वर जनपदों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की भी संभावना जताई है। जबकि मौसम विभाग ने ऊधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में इन दोनों दिनो में शीत दिवस तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना व्यक्त की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
Latest News -
खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान
Rishikesh आने वाले पर्यटकों के हाथ लगेगी मायूसी, कई गंगा घाटों पर पुलिस ने लगाई रोक
मसूरी’ ग्रीष्मकालीन पर्यटन में शीतकालीन भांति फिर ऑपरेशनल होगी शटल सेवा: डीएम
मुख्यमंत्री धामी ने रामनवमी और दुर्गा नवमी के अवसर पर सपरिवार पूजा – अर्चना की
एम्स ऋषिकेश में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
