उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना…
Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग आज यानी 29 अप्रैल को देहरादून सहित 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो इन जिलों में तेज आंधी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिसको लेकर लोगों से सावधानी बरतने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में तेज गर्जन के साथ झोंकेदार हवाओं व ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते शनिवार को अचानक बदले मौसम के चलते आई आंधी से पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राते सर्द हो गई है। वहीं कई जगहों पर जलभराव होने व पेड़ गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
सीएम के निर्देश पर बच्चों की जान का जोखिम बने जिले के 76 जर्जर स्कूल भवन एक झटके में ध्वस्त
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट
“ जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डॉ. दीपा मलिक ने की शिष्टाचार भेंट





























































