उत्तराखंड
देहरादून-बंगलूरू के बीच विस्तारा की सीधी फ्लाइट शुरू, जानें शेड्यूल…
उत्तराखंड में सफर और आसान होने वाला है। बताया जा रहा है कि देहरादून-बंगलूरू के बीच विस्तारा की सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। अब देहरादून से बंगलुरू सीधे फ्लाइट से जाया जा सकेगा। इसका शेड्यूल जारी किया गया है।पहले दिन गए 112 यात्री आए 180देहरादून-बंगलूरू हवाई रूट पर इंडिगो पहले से ही अपनी फ्लाइट संचालित कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सप्ताह में सात दिनों संचालित होगी। बेंगलुरु से सुबह 11.20 बजे उड़ान भर कर यह उड़ान दोपहर 2:20 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। उसके बाद दोपहर 2:55 पर देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 5:50 पर बेंगलुरु पहुंचेगी। इसके बाद अब बंगलूरू के लिए इंडिगो और विस्तारा की दो उड़ानें हो गई हैं, जिससे हवाई यात्रियों को इस हवाई रूट पर सफर करने के लिए दो विकल्प मौजूद हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय 2:20 बजे के स्थान पर करीब एक घंटा विलंब से साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट पर 180 यात्रियों को लेकर लैंड हुई। इसके बाद एयरपोर्ट से यह उड़ान तीन बजे के स्थान पर शाम करीब साढे़ चार बजे वापस 112 यात्रियों को लेकर बंगलूरू के लिए रवाना हुई। इस फ्लाइट के शुरू होने से विस्तारा की देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू की तीन उड़ान सेवा हो गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
विंटर लाइन कार्निवाल के रंग में सजने लगा मसूरी, 24-29 दिसंबर तक चलेगा उत्सव
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
यूपीईएस यूनिवर्सिटी ने युवा महिलाओं में स्तन स्वास्थ्य जागरूकता मज़बूत करने के लिए बीसीवाईडब्ल्यू फाउंडेशन के यूथ चैप्टर की शुरुआत की
धामी सरकार के निर्देशों से मेडिकल शिक्षा को नई रफ्तार पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज निर्माण निर्णायक चरण में
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का चम्पावत में व्यापक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण






























































