टिहरी गढ़वाल
देवप्रयाग में गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत…
उत्तराखंड में पहाड़ी अंचलों में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बडे हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। बताया जा रहा है कि देवप्रयाग में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हादास देवप्रयाग के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां श्रीनगर से हरिद्वार जा रहा वाहन करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसा सुबह चार बजे के आसपास का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को एक ट्रक गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान ट्रक चालक जगजीत सिंह (37) पुत्र लखबीर सिंह, निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जो सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा था। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
राज्य में नैचुरल गैस पर वैट की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत, कैबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
जिलाधिकारी ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली
स्वास्थ्य सचिव के हस्तक्षेप से दून मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, सफाई व्यवस्था बहाल
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद































































