उत्तराखंड
उत्तराखंड में इन दो दिन रहेगा ड्राई-डे, पूर्णतया बंद रहेंगी शराब की दुकानें…
उत्तराखंड में साल में कई ऐसे खास दिन होते हैं, जिस दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं और शराब बिक्री पर रोक लगी होती है। अगर जनवरी में होने वाले ड्राई डे की बात करें तो जनवरी में सिर्फ इस बार दो दिन ड्राई डे होने वाला है।
बताया जा रहा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, गोदामों सहित सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी।
उक्त निर्देशों के क्रम में लोक शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आबकारी अधिनियम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत सभी जिलों की समस्त विदेशी मदिरा की फुटकर दकानों सहित गोदाम, एफएल-2/2बी एवं सैन्य कैंटीन विदेशी मदिरा की बिक्री व परिवहन हेतु पूर्णतया बंद रहेंगी।
गौरतलब है कि किसी खास राष्ट्रीय त्यौहार और कई धार्मिक तिथि के दिन ड्राई डे होता है। इसके साथ ही अगर किसी स्थान पर कोई प्रमुख इवेंट है तो सरकार की ओर से उस क्षेत्र में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है। अगर किसी क्षेत्र में इलेक्शन हो रहे हैं तो मतदान के दिन और जिस दिन मतगणना होती है, उस दिन ड्राई डे होता है। सरकार की ओर से जब अलग से नोटिफिकेशन जारी कर ड्राई डे की घोषणा की जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
सीएम के निर्देश पर बच्चों की जान का जोखिम बने जिले के 76 जर्जर स्कूल भवन एक झटके में ध्वस्त
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने की शिष्टाचार भेंट
“ जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” : मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुशासन की ठोस और ऐतिहासिक उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से डॉ. दीपा मलिक ने की शिष्टाचार भेंट































































