उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग में हुए डॉक्टरों के बम्पर तबादले, निदेशक से लेकर कई JD भी हुए इधर-उधर
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में आज एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ डॉक्टरों के बम्पर तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकारी (JD) और अन्य वरिष्ठ पदों पर बदलाव किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में यह बदलाव प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इस बदलाव के संदर्भ में बयान देते हुए कहा यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावशाली और सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों और चिकित्सकों की नई तैनाती से सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हम निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड में गुणवत्ता में वृद्धि हो और अस्पतालों की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाया जा सके।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा इन बदलावों का उद्देश्य न केवल कार्यकुशलता को बढ़ाना है, बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। इस बदलाव के साथ ही विभाग ने सुनिश्चित किया है कि जो अधिकारी तैनात किए गए हैं, वे अपने नए स्थानों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
Latest News -
एफ.डी.ए. की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 63 औषधियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए
जन सुनवाई में दर्ज हुई 121 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान
मुख्यमंत्री ने किया सरस आजीविका मेले में 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण
हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाई जाए
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जलवायु लचीलापन व जल स्थिरता पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
